Sachin Ramchandra Bhasare
Selfi
"सेल्फी का जमाना है ,सबका दिल दीवाना है " पहले मोबाइल नहीं रहता था तभी हमें सारे नंबर याद रहते थे ,लेकिन कुछ समय बाद मोबाइल सस्ते हो गए. चिट्ठी की जगा मोबाइल ने ले ली ,अब सन्देश भी मोबाइल से भेजा जा रहा था। हम जैसे बड़े हो रहे थे technolgy भी हर साल कुछ नए चमत्कार और आविष्कार दी खा यही थी। अब मोबाइल में पीछे जो कैमरा था उसे आगे लानेका अविष्कार कर दिया और उसका नाम रख दिया "सेल्फी वा .... क्या बात है। गांव के लोग बोला करते थे भैया ये सेल्फी क्या चीज़ है। तो कोई उनको सीखा ता था की ,जो खुद की लेते है ना उने सेल्फी कहते है ..... ये हसने वाली बाद है लेकिन मुझे बड़ा मज़ा आता है की लोग सेल्फी के ज़माने में कोई भी मौका नहीं छोड़ते ,अब कही भी घूमने जाओ या फिर किसी बड़े इंसान के साथ फोटो निकलना हो तो हम अपनी फोटो स्माइल देके निकालते है।
 |
ME & MY FRIENDS |
सेल्फी निकालने का सबका अलग अलग स्टाइल होता है। कोई दो उंगली ले के निकलता है तो कोई चार। कोई कोई हसता है तो कोई अपना मु टेढ़ा करता है ,सेल्फी से अपना फोटो निकालके फेसबुक पे सोशल मीडिया साइट में डालेंगे और वहाँ स्टेटस भी अपना मनपसंद का देंगे। इसिलए मेने लिखा है सेल्फी का जमाना है।
www.bhasare.com |
No comments
If You Like This Post ,Then definitely share it and if you want to write a story ,Please Comments ....
Regards ,
Sachin Bhasare