Sachin bhasare Best Articles in 2019
![]() |
life(sachin bhasare) |
जिंदगी एक बार ही मिलती है,कोई हसके जीता है तो कोई रोके जीता है। इस दुनिया में बस दो ही जात है, आमिर और गरीब। दुनिया में ऐसा कोई भी इंसान नहीं जिसको अभीतलक कुछ कठिनाई न आई हो। जिंदगी में कुछ लोग भगवान बनके आते है और कुछ लोग रावण बनकर ,किसी का झगड़ा है तो किसी का लफड़ा है। कोई दोस्त है या कोई हमसफ़र। भगवान ने आखे black & white जरूर दी लेकिन सपने हमेशा colour full दिखता है। मुझे थोड़ी पता था में कुछ लिख पाउँगा लेकिन आपके विचारो ने मुझे मजबूर कर दिया।
हर किसी की एक कहानी होती होती है, किसी का राजा तो किसी की रानी है ।
दुनिया तो ऊपर वाले ने बना दी, लेकिन अंधविश्वास निचे छोड़ गया।
किसी का लफड़ा तो किसी का झगड़ा, दुनिया वाले ने बस उसको चढ़ा दिया।
कोई मरने नहीं आया है इस धरती पे, सब जीना चाहते है, लेकिन गरीब नाम की दुनिया में कोई बात है।
प्यार की लाइफ जीने वाले माँ बाप को भूल गए। अब अपना दिल अपना टैटू ,हाय सोना है जानु
बचपन की यादे फोटो ,हसना ,रोना,मस्ती क्या दिन थे वो ,पल- पल पास रखूँगा गा उस फोटो को।
अपना काम अपना ऑफिस , कभी तालिया तो कभी गालिया ,कभी टिकूंगा तो निकलूंगा। जाना आना खाना पीना। किसी का सुनो, किसीको राम राम करो।
जिंदगी के सफर में खड्डे आएंगे ,लेकिन हमें चलते जाना है।
नेता को हमने बनाया उसने कमाया और तुमको रुलाया।
कुछ साल हमारे जिंदगी का जीवन बिमा माँ बाप है ,ऐसे सोचने वाले हरामी को मेरा सलाम।
- सचिन भसरे
www.Bhasare.com
No comments
If You Like This Post ,Then definitely share it and if you want to write a story ,Please Comments ....
Regards ,
Sachin Bhasare